दिल्ली के धौला कुआं से गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी का उत्तर प्रदेश से संबंध हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा के लिहाज से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
इसी बीच यूपी के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि गिरफ्तारी आंतकी का यूपी से संबंध है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उसके अन्य साथी अभी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो सकते हैं। इस कारण राज्य की सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
संदिग्ध आतंकी यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके का रहने वाला है। जानकारी मिलने के बाद दिल्ली एटीएस की टीम गांव पहुंच गई है और सील कर दिया है। यहां पर कई थानों से अतिरिक्त बल भी बुलाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी कई दिनों से अपने घर से फरार था।
गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है। उससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने कब और कहां-कहां की रेकी की? आईईडी कहां से लाया? दिल्ली में किसके संपर्क में थे और कितने साथी हैं? ट्रेनिंग कब और कहां हुई? इसके साथ ही उससे पूछा जा रहा है कि वह कितनी बार दिल्ली आ चुका है? दिल्ली में क्या निशाने पर था? पैसे कहां से मिलते थे? आपस में किस तरह कम्यूनिकेट करते थे? ठिकानों के बारे में पूछताछ हो रही है? मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है जांच एजेंसियों को आतंकी बरगलाने की कोशिश कर रहा है।