1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में कोरोना के 4186 नए मामले, 24 घंटे में 4376 मरीज हुए ठीक और 69 की गई जान

यूपी में कोरोना के 4186 नए मामले, 24 घंटे में 4376 मरीज हुए ठीक और 69 की गई जान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी में कोरोना के 4186 नए मामले, 24 घंटे में 4376 मरीज हुए ठीक और 69 की गई जान

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों से अधिक संख्या इस बीमारी को मात देने वालों की रही। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 4186 नए मामले सामने आए। वहीं इस अवधि में 4376 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। यूपी में कोरोना संक्रमित आज 69 लोगों की मौत हुई है।

4186 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 58 हजार 216 तक पहुंच गई है। इसमें से 1 लाख 04 हजार 808 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में अभी कोरोना के 50 हजार 893 सक्रिय मामले हैं। राज्य में इस महामारी की चपेट में आकर अबतक 2515 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं देश की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 57 हजार 982 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के कारण बीते 24 घंटे में 941 मरीजों की जान चली गई। भारत में अब तक कुल मामलों की संख्या 26 लाख 47 हजार 664 हो गई है। इनमें से 6 लाख 76 हजार 900 सक्रिय मामले हैं। अभी तक कुल 19 लाख 19 हजार 843 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर अभी तक 50 हजार 921 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...