{ लखनऊ से सचिन की रिपोर्ट }
लॉकडाउन में लोग अब एक फोन कॉल पर डाक्टर से अपनी बीमारी के बारे में सलाह ले सकेंगे… इसके लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत हैलो डाक्टर अभियान शुरु किया है।
इसमें कोई भी व्यक्ति फोन पर मुफ्त में डाक्टर की सलाह ले सकेगा, इसके लिए एक विशेष नंबर 0522-3515700 जारी किया है।
आपको बता दें कि हैलो डाक्टर अभियान के लिए नगर निगम ने आयुष विभाग और आईएमए से डाक्टरों की सूची मांगी है, इसके तहत लोगों को फोन पर ही उनके रोग से संबंधित डाक्टर का नाम और उनसे संपर्क का तरीका बता दिया जाएगा।
इसके बाद संबंधित डाक्टर रोगी को फोन पर दवाएं और बाकी जानकारी देंगे, फिलहाल नगर निगम के पास करीब 100 डाक्टरों की सूची आ गई है।
फोन नंबर के अलावा लोग लखनऊ स्मार्ट सिटी ऐप की मदद से भी डाक्टर से मशवरा ले सकेंगे, इसके लिए इस ऐप पर योजना से जुड़ी हर जानकारी फीड की जाएगी।
लोग एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद और होम्योपैथी से भी इलाज करवा सकेंगे, अफसरों के मुताबिक नगर निगम के पास 20 अप्रैल तक करीब 500 डाक्टरों की सूची आ जायेगी।
आपको बता दें कि हैलो डाक्टर अभियान के बाद स्मार्ट सिटी ऐप के माध्यम से डाक्टर आपके द्वार अभियान शुरु करने की तैयारी है, इसमें डाक्टर मरीज के घर पहुंच कर उसे देखेंगे हालांकि इसमें अभी थोड़ा समय लग सकता है।