पाकिस्तान में छिपा अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन कोरोना संक्रमित हो गए है। एक टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हे।
कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद दोनों को कराची के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाऊद के घर पर काम करने वाले स्टाफ और उसके सुरक्षा गार्ड़ों को भी क्वारंटीन किया गया है।
ऐसे में अब पाकिस्तान का झूठ सामने आ गया है। बता दें कि दाऊद 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड था। इसके बाद पाकिस्तान ने उसे कराची में शरण दे दी थी।
हालांकि पाकिस्तान इस बात से अक्सर मना करता आ रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है। इसके साथ ही अब पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है।