UK NEWS: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर है। जहां उन्होंने आरक्षण को लेकर एक बयान दिया जिसे लेकर सियासी बवाल मचा गया है।
भाजपा और उसके समर्थक दल लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन पर पलटवार कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल गांधी का बयानों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बातचीत में आदान-प्रदान होने से भाजपा नेतृत्व काफी घबरा गया है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को राहुल फोबिया हो गया है। राहुल गांधी की विदेश में दिए गए आरक्षण के बयान के बाद देश में सियासत तेज है।
दरअसल, भाजपा लगातार राहुल गांधी के बयान को लेकर विपक्ष को घेरती हुई नजर आ रही है। हरीश रावत का कहना है कि राहुल गांधी और कांग्रेस की मंशा आरक्षण के पक्ष में हैं। भाजपा को राहुल फोबिया हो गया है।इस दौरान भाजपा सदैव आरक्षण के खिलाफ ही रहती है।
हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इन बयान पर भाजपा और उनके सहयोगी दलों की बयानबाजी शुरु हो गई है। ताकि लोगों का ध्यान कि एक तरफ लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार की ओर जाए उनसे किसी भी प्रकार की कोई प्रश्नोत्तर नहीं की जाएं।
दूसरी तरफ विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा अंतरराष्ट्रीय फोरम के खुले मंच से लोगों के प्रश्नों का जवाब दिए जा रहे हैं। इसी बयान को बसपा की अध्यक्ष मायावती ने तंज कस दिया है।