1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. UK NEWS: कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ होंगे ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान

UK NEWS: कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ होंगे ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान

हाल ही में केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं बाबा केदार की डोली रामपुर से होते हुए दूसरे पड़ाव श्रीविश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। जहां जगह-जगह पर भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए।

By: Priya Tomar 
Updated:
UK NEWS: कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ होंगे ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान

UK NEWS: हाल ही में केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं बाबा केदार की डोली रामपुर से होते हुए दूसरे पड़ाव श्रीविश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। जहां जगह-जगह पर भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए। हालांकि अब छह माह तक कपाट बंद होने के बाद बाबा की पूजा ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी।

द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक नाम बाबा केदारनाथ का भी शामिल है। अब बाबा केदारनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो जाएंगे। इसके बाद छह माह तक बाबा केदार उसी स्थान पर अपने भक्तों को  दर्शन कर सकेंगे।

बाबा केदार की ओंकारेश्वर मंदिर में होगी पूजा-अर्चना

दरअसल, बाबा केदार की चांदी की पंचमुखी भंडार मूर्ति को कपाट बंद करने से पहले से बाहर लाया गया । जहां पंचमुखी उत्सव मूर्ति को पुजारी शिवशंकर लिंग द्वारा स्नान कराया गया। सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर की परिक्रमा की। फिर उसके बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया गया। जहां डोली में बाबा केदार की भोग मूर्ति को उनके स्थान से उठाकर अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान किया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...