1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारी लापता

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारी लापता

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारी लापता

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारी लापता है। बताया जा रहा है कि दोनो लगभग दो घंटे से लापता है। भारत ने इसकी शिकायत पाकिस्तान सरकार से की है।

यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारीयों पर जासूसी के आरोप लगने के बाद भारत ने उन्हें देश छोड़ने के लिए कह दिया था। ये दोनों दिल्ली में वीजा विभाग में काम करते थे।

इसके बाद पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से भारतीय अधिकारियों का पीछा किया जा रहा है। भारत ने अत्याधिक निगरानी को लेकर विरोध भी दर्ज कराया था। माना जा रहा है कि अपने अधिकारियों के पकड़े जाने से बौखलाया पाक अब वहां काम कर रहे भारतीयों को फंसाने की कोशिश में है।

इसी बीच भारत ने अधिकारियों के लापता होने की सूचना पाकिस्तान को दी है।
सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के सामने अधिकारियों के लापता होने के मामले को उठाया है। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...