सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसनल ने हाल में ही एक नया ऑफर लेकर अपने ग्राहकों के सामने आई है। इस प्रीपेड प्लान की क़ीमत 398 रुपये है। इस प्लान में आप को ट्रू अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड डेटा 28 दिन के लिए मिलेगा। इस प्लान में कोई FUP( Fair Usage Policy) नहीं है यानी आप ट्रू अनलिमिटेड नेट का लुफ़्त उठा पाएंगे।
ऐसे में एयरटेल वोडाफ़ोन और आईडिया कहाँ पीछे रहने वाली हैं। इनके प्लान भी एकदम इसी प्राइस पे हैं लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि आप को इन प्लान में अनलिमिटेड डेटा तो मिलेगा लेकिन ट्रू अनलिमिटेड कॉल वाली सुविधा नहीं मिलती है। यानी आप को रोज 250 मिनट की लिमिट लगी मिलती है।
ऐसे में BSNL ही एक ऐसी कंपनी है जो ट्रू अनलिमिटेड कॉल के साथ ट्रू अनलिमिटेड डेटा भी दे रही है। यानी आप की 1 महीने की नेट की ख़पत ज्यादा है तो आप BSNL के 398 वाले प्लान के साथ जा सकते हैं और ट्रू अनलिमिटेड कॉल के साथ ट्रू अनलिमिटेड डेटा का लुफ़्त उठा सकते हैं।
क्या ख़ास है बीएसएनएल के 398 रुपये वाले प्लान में:-
केरलटेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 398 रुपये वाले प्लान में ट्रू अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। यानी 30 दिन तक यूजर्स बिना किसी लिमिट डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। वॉइस कॉलिंग और डेटा के अलावा यूूज़र को प्लान में रोज 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।