उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.
इस हादसे में एक महिला व बच्चे की मौत हो गई, जबकि 60 अन्य घायल हो गए. कई घायलों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
सभी प्रवासी कामगार गुजरात से यूपी लौट रहे थे. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है.
DCM में फसे घायल व्यक्ति को घंटो मसक्कद के बाद पुलिस ने JCB , क्रेन से बाहर निकाला, ASP अनूप कुमार ने दो लोगो की मौत की पुष्टि की।
प्रवासी मजदूरों से भरा DCM अहमदाबाद से बलरामपुर जा रहा था, हादसे की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अनूप कुमार समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों व एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.