1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए यूपी के बाद तेलांगना भी लगाया नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या है समय

कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए यूपी के बाद तेलांगना भी लगाया नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या है समय

By: Amit ranjan 
Updated:
कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए यूपी के बाद तेलांगना भी लगाया नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या है समय

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए यूपी के बाद अब तेलंगाना प्रशासन ने भी आज रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। जो 1 मई तक जारी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि एक मई के बाद फिर से स्थित की समीक्षा की जाएगी और फिर कोई फैसला लिया जाएगा।

आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी के 5926 नए मामले सामने आये हैं, जो राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। बता दें कि राज्य में अभी तक 3.61 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1856 हो गयी है। सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, 19 अप्रैल रात आठ बजे तक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 793 नये मामले आए हैं, मेडचल मल्काजगिरि में 488 और रंगारेड्डी में 455 नए मामले आए हैं।

बता दें कि राज्य में अभी तक कुल 3,61,359 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिनमें से 3,16,650 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में 42,853 लोगों का उपचार चल रहा है। सोमवार को 1.22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अभी तक 1.19 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...