1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 23 जून तक देश में 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हुई-आईसीएमआर

23 जून तक देश में 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हुई-आईसीएमआर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
23 जून तक देश में 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हुई-आईसीएमआर

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के फैलने के बाद से 23 जून तक 73.5 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है और मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 2.5 लाख जांच की गई। 

एक अधिकारी के मुताबिक आईसीएमआर ने देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 1,000 प्रयोगशालाओं को अनुमति दी है। वर्तमान में प्रति दिन तीन लाख नमूनों की जांच हो सकती है। जांच के लिए कुल 1,000 प्रयोगशाला में 730 सरकारी और 270 निजी क्षेत्र की हैं। इसमें आरटी-पीसीआर लैब (557), ट्रूनेट लैब (363) और सीबीएनएएटी लैब (80) भी शामिल हैं।

आईसीएमआर ने मंगलवार को जारी परामर्श में कहा, इतनी कोशिशों के बावजूद भारत जैसे बड़े देश में जांच तक पहुंच एक बड़ी चुनौती है। त्वरित जांच के लिए परीक्षण की क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...