रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यसभा से चार सांसदो के खत्म हो रहे कार्यकाल पर बोल रहे थे। इस दौरान वो गुलाम नबी आजाद के बारे में बोलते हुए भावुक हो गये। पीएम मोदी ने सभी सांसदों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इसी दौरान रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठालवे ने गुलाम नबी आजाद को अपने अंदाज में एक कविता के जरिए अपनी पार्टी से निमंत्रण भी दे दिया है।
राम दास आठालवे ने एक कविता के माध्यम से कहा कि आप इस पार्टी से दोबारा आ सकते हैं। उन्होने कहा कि हम आपको दल बदलने का न्योता देते है। राम दास अठाले ने इस कविता के माध्यम से उनको न्योता दिया है।
राज्यसभा छोड़कर जा रहे गुलाम नबी
हम मिलते रहेंगे आपको कभी-कभी
आपका नाम है गुलाम, इसलिए मैं करता हूं आपको सलाम
आपका नाम है गुलाम, आप हमेशा रहे आजाद
आप हम सभी को रहे याद
15 अगस्त को भारत हुआ आजाद
लेकिन राज्यसभा से आज आप हो रहे आजाद
आप हमेशा रहो आजाद
हम रहेंगे आपके साथ
ये अंदर की है बात
मोदी जी जम्मू-ककश्मीर का मजबूत करेंगे हाथ
और आपको देते रहेंगे साथ
आपको बता दें कि खबर है कि गुलाम नबी आजाद एक बार फिर कांग्रेस के टिकट से दोबारा राज्यसभा में आ सकते हैं। गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में पार्टी में बदलाव का मुद्दा उठाया था जिसके बाद काफी बवाल भी मचा था।