कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन से जारी सीमा विवाद पर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे है। राहुल गांधी सरकार से स्थिति को स्पष्ट करने और यह बताने के लिए कह रहे है कि चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए या नहीं।
राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए है। इस बीच प्रधामंत्री पूरी तरह खामोश है और कहीं नजर नहीं आ रहे।
राहुल लगातार सरकार पर हमलावर है इससे पहले उन्होंने आठ जून को अमित शाह पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि सब को मालूम है सीमा की हकीकत लेकिन दिल को खुश रखने को शाह-यद ये ख्याल अच्छा है।
बता दे कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पेगोंग त्सो इलाके में पांच मई को हिंसक झड़प हुई थी। जिसके बाद से दोनों पक्ष वहां आमने आ गए थे जिसके बाद लगातार गतिरोध था। जिसको लेकर सैन्य स्तर पर लगातार बातचीत जारी हैं।