मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें द्वितीय अनुपूरक बजट, नई लोक परिवहन नीति, किसानों को दूध खरीदी पर प्रोत्साहन, जनजातीय देवलोक के जीर्णोद्धार और नगर एवं ग्राम निवेश की धारा 66 में बदलाव जैसे प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं।