रूस में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली मध्यप्रदेश की मैहर निवासी MBBS छात्रा सृष्टि शर्मा की पार्थिव देह दिल्ली पहुंच गई है। अब इसे एयर एम्बुलेंस के जरिए सतना हवाई पट्टी पर लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ट्वीट
“रूस में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के मैहर जिले की रहने वाली MBBS छात्रा सृष्टि शर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार कुछ दिनों पहले मिला था। मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार की सहायता से बेटी के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उसके परिवार तक पहुंचाने के प्रयास किए। आज सृष्टि का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है, और इसे एयर एम्बुलेंस द्वारा सतना लाया जा रहा है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान हो। ॐ शांति!”
रूस में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के मैहर जिले की रहने वाली MBBS की छात्रा सृष्टि शर्मा पुत्री डॉ. राम कुमार जी शर्मा की कुछ दिनो पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था।
मध्यप्रदेश सरकार बेटी के पार्थिव शरीर को यथाशीघ्र परिवार तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 19, 2024
सृष्टि शर्मा की असामयिक मृत्यु से पूरा राज्य शोक में है, और सरकार ने परिवार को हरसंभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है।