मध्यप्रदेश में आगामी दो विधानसभा सीटों, बुधनी और विजयपुर, पर उपचुनाव की तैयारियों के तहत कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पैनल तैयार कर दिल्ली भेज दी है। कांग्रेस ने बुधनी सीट के लिए 4 और विजयपुर सीट के लिए 3 नामों की पैनल बनाई है। इन नामों की घोषणा 19 अक्टूबर तक संभव है, क्योंकि 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है, जबकि 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे।
बुधनी विधानसभा सीट के संभावित कांग्रेस उम्मीदवार
महेश राजपूत: पूर्व जनपद अध्यक्ष और 2008 में बुधनी से चुनाव लड़ चुके।
राजकुमार पटेल: 1993 में बुधनी से विधायक रह चुके।
अजय पटेल: यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष।
विक्रम मस्ताल: 2023 के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रह चुके।
विजयपुर विधानसभा सीट के संभावित कांग्रेस उम्मीदवार:
मुकेश मल्होत्रा: 2023 में निर्दलीय चुनाव लड़ा, आदिवासी समुदाय से आते हैं।
छोटे राम सेमरिया: आदिवासी वर्ग से, कांग्रेस के दूसरे दावेदार।
अभी अन्य नामों पर भी चर्चा: संभावना है कि आदिवासी उम्मीदवार को टिकट मिले।
इन पैनल के आधार पर कांग्रेस के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी, जिससे उपचुनाव की सियासत तेज हो जाएगी।