कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्तमान समय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और अपना रूख तय करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय सलाहाकार समूह का गठन किया है।
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को इस समूह का संयोजक बनाया गया है। इसके साथ ही वेगुगोपाल, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, मनीष तिवारी और जयराम रमेश एवं पार्टी के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीन चक्रवती, सुप्रिया श्रीनेत, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ और कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता को इस समूह का हिस्सा बनाया गया है।
वेणुगोपाल ने कहा कि यह सलाहकार समूह आम तौर पर रोजाना वीडियों कांफेंसिंग के जरिए बैठक कर वर्तमान से जुड़े विषयों पर चर्चा करेगा।