रिपोर्ट – माया सिंह
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने मात्र जायदाद हड़पने के लिये अपनी जन्म देने वाली मां को मृत घोषित करा दिया । हैरानी की बात यह है कि इस मामले में नगरपालिका के दो कर्मचारी भी शामिल हैं , जिनके खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है।
रसड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि शमशाद अहमद नाम के एक शख्स ने नगरपालिका के दो कर्मचारियों के साथ मिलकर अपनी मां को साल 2017 में ही नगरपालिका के रजिस्टर में मृत घोषित करवा दिया । इस कारनामें के पीछे उसका मकसद था अपनी मां की पैतृक सम्पत्ति को हड़पना , हालंकि इस साजिश में वह सफल नहीं हो पाया और समय रहते ही पुलिस को सूचना मिल गई । जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिया है।
फिलहाल जांच रिपोर्ट के आधार पर शमशाद अहमद और नगर पालिका के दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही मामले में जांच भी शुरू हो गयी है । ख़ैर वजह जो भी हो लेकिन इस घटना से मानवता और रिश्ता शर्मसार हो गया है ।