1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. कोरोना वायरस को लेकर सिंगापुर लैब का बड़ा दावा..

कोरोना वायरस को लेकर सिंगापुर लैब का बड़ा दावा..

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस को लेकर सिंगापुर लैब का बड़ा दावा..

पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं, सिंगापुर की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की इनोवेशन लैब ने विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के खत्म होने को लेकर दावा किया है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि ब्रिटेन में 30 सितंबर, अमेरिका में 11 नवंबर, इटली में 12 अगस्त और सिंगापुर में 19 जुलाई तक कोविड-19 खत्म हो जाएगा।

बतादें कि, लैब का कहना है, सभी तारीखें मौजूदा हालात, संक्रमण दर और मौतों के आंकड़ों के आधार पर बताई गई हैं। इन मानकों पर असर पड़ने पर तारीखें बदल जाएंगी। हालांकि मॉडल और डेटा अलग-अलग देशों की दशा के आधार पर जटिल है जो बदल रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...