1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शाह ने पहली वर्चुअल रैली से बिहार में किया चुनावी शंखनाद

शाह ने पहली वर्चुअल रैली से बिहार में किया चुनावी शंखनाद

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शाह ने पहली वर्चुअल रैली से बिहार में किया चुनावी शंखनाद

गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने पहली वर्चुअल रैली (बिहार जनसंवाद) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर भी निशाना साधा।

कोरोना महामारी के बीच भाजपा बिहार में वर्चुअल रैली कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार में वर्चुअल रैली को संबोधित किया है। अमित शाह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी।

शाह ने कहा कि अब लालटेन से एलईडी का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यह चुनावी सभा नहीं है, हमारा उद्देश्य देश के लोगों को जोड़ना है और कोरोना के खिलाफ एक जुट होकर लड़ना है।

इस दौरान शाह ने कहा कि जनता कफ्र्यू भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के अंदर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि देश के एक नेता की अपील पर कोई पुलिस बल प्रयोग किए बगैर पूरे देश ने घरों के अंदर रहकर अपने नेता की अपील का सम्मान किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...