1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संजय कोठारी बने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

संजय कोठारी बने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
संजय कोठारी बने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

संजय कोठारी ने शनिवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) का कार्यभार संभाल लिया। राष्ट्रपति भवन से जारी सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में सुबह साढ़े दस बजे आयोजित एक समारोह में संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के पद की शपथ ली।

संजय कोठारी इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव के पद पर कार्यरत थे। कोठारी 1978 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी है। वह कर्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद से जून 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद उन्हें नवंबर 2016 में लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया था। जुलाई 2017 में कोठारी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...