1. हिन्दी समाचार
  2. केंद्र सरकार
  3. सहारा के निवेशकों का पैसा होगा वापस, अमित शाह ने ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ किया लॉन्च

सहारा के निवेशकों का पैसा होगा वापस, अमित शाह ने ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ किया लॉन्च

सहारा सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए खुश खबरी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के बैंक खाते में पैसे वापस चले जाएंगे। शाह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि करीब 1 करोड़ 7 लाख निवेशकों को पोर्टल के जरिए उनके बैंक खातों में पूरी राशि लौटाई जाएगी।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सहारा के निवेशकों का पैसा होगा वापस, अमित शाह ने ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ किया लॉन्च

नई दिल्लीः सहारा सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए खुश खबरी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के बैंक खाते में पैसे वापस चले जाएंगे। शाह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि करीब 1 करोड़ 7 लाख निवेशकों को पोर्टल के जरिए उनके बैंक खातों में पूरी राशि लौटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ऐसे 4 करोड़ निवेशक हैं, जिन्हें शुरुआती तौर पर 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जिन निवेशकों ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई को निवेश किया है। उनके पैसे नहीं डूबेंगे। उन्हें पूरी ईमानदारी से सारे रुपये वापस किए जाएंगे। लेकिन जिन निवेशकों ने सहारा समूह में निवेश नहीं किया है। उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे।

बता दें कि जिन को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के 10 करोड़ निवेशकों के पैसे फंसे हुए हैं। इसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। पैसे वापस नहीं मिलने पर निवेशकों ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की थी। पोर्टल के उपयोग के बारे में बताते हुए अमित शाह ने कहा कि सहारा निवेशकों के लिए ‘CRCS सहारा रिफंड पोर्टल’ को लॉन्च किया गया है। इस पर निवेशकों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस प्रक्रिया में एक्टिव मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए, बैंक खाते से आधार-पैन कार्ड लिंक होना चाहिए। ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और  फॉर्म को भर के स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद 6 45 दिनों के अंदर खाते में पैसे आ जाएंगे। इस पोर्टल के जरिए छोटे निवेशकों को भी लाभ मिलेगा। इसके तहत कुल करीब ढाई करोड़ लोगों को अपना पैसा वापस मिलेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...