1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. रिसर्चर ने लीक किया 80 TB का Parler डेटा, पोस्ट, वीडियो हुई लीक

रिसर्चर ने लीक किया 80 TB का Parler डेटा, पोस्ट, वीडियो हुई लीक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
रिसर्चर ने लीक किया 80 TB का Parler डेटा, पोस्ट, वीडियो हुई लीक

सिक्योरिटी रिसर्चर का दावा है कि अमेज़न वेब सर्विस से कुछ फ़ाइल बहुत ज्यादा मात्रा में Parler एप्प पे डाली गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के कई समर्थकों का डेटा 6 जनवरी के हमले के बाद लीक हुआ है। इसमें कई पोस्ट, फ़ोटो और वीडियो हैं। इसके बाद ही कई कंपनियों द्वारा Parler एप्प को बैन कर दिया गया था। Google ने अपने प्लेस्टोर से इसे हटा दिया बाद में एप्पल ने अपने एप्प स्टोर से इसे हटा दिया। अमेज़ॉन ने अपनी होस्टिंग छीन ली ।

सेक्युरिटी रिसर्चर के दावे के मुताबिक़ लगभग 70 TB डेटा को लीक किया गया। इसको ऑनलाइन बेचा जा रहा है। ट्विटर पर Donk-Enby के द्वारा किया जाने वाला रिसर्च में यह पता चला कि सिग्नल एप्प के डेटा को कैप्चर किया गया। इसमें B2B मैसेजिंग प्रोवाइडर का इस्तेमाल किया गया।

रिसर्चर ने लीक किया 80 TB का Parler डेटा, पोस्ट, वीडियो हुई लीक

Twilio’s Corporate Communication टीम ने यह दावा किया कि इस डेटा को लीक करने में पार्कर का कोई भूमिका नहीं था। कंपनी ने कहा है कि साइबर सुरक्षा के मुद्दों पे रिपोर्टिंग के संबंध में पार्लर का कोई भूमिका नहीं था

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...