1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Railway News : त्योहारों में रेल यात्रियों को राहत,उत्तर रेलवे ने कई रद्द ट्रेनों की सेवाएं कीं बहाल

Railway News : त्योहारों में रेल यात्रियों को राहत,उत्तर रेलवे ने कई रद्द ट्रेनों की सेवाएं कीं बहाल

Railway News : त्योहारों के मद्देनज़र उत्तर रेलवे ने 15 अक्टूबर से कई रद्द ट्रेनों की सेवाएं पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। कुछ ट्रेनों को छोटे रूट तक सीमित रखा गया है ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। नई दिल्ली–आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से ग्वालियर तक बढ़ाया गया है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Railway News : त्योहारों में रेल यात्रियों को राहत,उत्तर रेलवे ने कई रद्द ट्रेनों की सेवाएं कीं बहाल

त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने राहत भरा फैसला लिया है। रेलवे ने 15 अक्टूबर से कई रद्द ट्रेनों की सेवाएं चरणबद्ध तरीके से पुनः शुरू करने की घोषणा की है। दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए यह निर्णय यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया है।

पुनः शुरू की जा रही प्रमुख ट्रेनों में नई दिल्ली–जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नांदेड़–जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस, साबरमती श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, और शहीद कैप्टन तुषार महाजन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (कोटा, इंदौर, दुर्ग और पठानकोट से) शामिल हैं।

हालांकि, फिलहाल कुछ गाड़ियां छोटे रूट पर ही चलेंगी। उदाहरण के तौर पर बांद्रा टर्मिनस जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस को अभी लुधियाना तक सीमित किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों की शुरुआत लुधियाना, अमृतसर, अंबाला या जालंधर कैंट से की जाएगी। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों की बहाली से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा दबाव कम होगा।

साथ ही, नई दिल्ली आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस (14212/14211) का संचालन अस्थायी रूप से ग्वालियर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन 16 से 30 अक्टूबर तक नई दिल्ली से ग्वालियर तक चलेगी और वापसी यात्रा 17 से 31 अक्टूबर तक होगी। रेलवे के अनुसार, यह व्यवस्था सीमित अवधि के लिए की गई है ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...