शाओमी आज अपने सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Redmi K30 Pro को बाजार में उतारने जा रही है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 8 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वरिएंट के साथ मिलेगा।
बता दे, 8 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज फोन की कीमत 39,000 रुपए और 8 जीबी रैम + 128 जीबी फोन की कीमत 43,000 रुपए हो सकती है। बावजूद इसके फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद मिलेगी।
शाओमी ने इस फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी है। इतना ही नहीं बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 8 जीबी रैम का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
बात अगर इस फोन के कैमरे की करें तो, फोन में डिवाइस के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप और फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। तो वहीं बात अगर इस फोन की बैटरी की करें तो, यूजर्स को फोन में दमदार बैटरी के साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।