चीन की टेक कंपनी Realme ने सितंबर में Realme X7 सीरीज को चीन में पेश किया था। अब कंपनी इस सीरीज को अगले साल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
यह जानकारी कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर साझा की है। हालांकि, उन्होंने एक्स 7 सीरीज की लॉन्चिंग तारीख और कीमत का खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें कि रियलमी पहली ऐसी कंपनी है, जिसने भारत में सबसे पहले 5G स्मार्टफोन पेश किया था। इस डिवाइस का नाम Realme X50 Pro है।
Realme इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर कहा है कि हमने इस साल सबसे पहले भारत में 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro को पेश किया था। अब हम Realme X7 सीरीज को अगले साल भारत में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
Realme X7 और Realme X7 Pro की कीमत
Realme X7 स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 1,799 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) और 2,399 चीनी युआन (करीब 25,600 रुपये) है। इस स्मार्टफोन Haiyu ब्लू, सी-कलर और Fantasy व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Realme X7 Pro के फीचर्स
Realme X7 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ 5G मॉडम दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा.
जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्र-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।