प्रदेशव्यापी सपा के धरने प्रदर्शन में रामपुर में भी आज सपाइयों ने सपा कार्यालय पर मौन प्रदर्शन किया। सपाइयों ने सरकार की नीतियों का विरोध मौन रहकर किया।
सपाइयों ने कहा हमारे यहां 75% कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है।
उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई में रामपुर के मुख्य नेतृत्वकर्ता आजम खान और उनके परिवार को जेल में रखे हुए हैं जबकि इस सरकार में बलात्कारी और प्रदेश व्यापी सपा के धरने प्रदर्शन में रामपुर में भी आज सपाइयों ने सपा कार्यालय पर मौन प्रदर्शन किया।
सपाइयों ने सरकार की नीतियों का विरोध मौन रहकर किया। सपाइयों ने कहा हमारे यहां 75% कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है।
उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई में रामपुर के मुख्य नेतृत्वकर्ता आजम खान और उनके परिवार को जेल में रखे हुए हैं जबकि इस सरकार में बलात्कारी और अन्य असामाजिक तत्व खुले घूम रहे हैं।
हाथरस में हुए कांड का जिक्र करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा प्रदेश में हिटलर गिरी चल रही है और 2022 में इसका जवाब मिलेगा।
उन्होंने कहा की हमनें प्रशासन से 4 दिन पहले इस धरना प्रदर्शन की परमिशन मांगी थी और नीचे उसमें लिखा था हाईलाइट करके की कोविड- गाइडलाइन के तहत हर कार्यकर्ता उसका पालन करेगा।