1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Railways News: रेलवे का ऐलान, इन रूटों पर होगा सावन में कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Railways News: रेलवे का ऐलान, इन रूटों पर होगा सावन में कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। रेलवे बरेली-ऋषिकेश और लखनऊ-ऋषिकेश के बीच कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है, जिससे सावन के महीने में ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

By: Abhinav Tiwari 
Updated:
Railways News: रेलवे का ऐलान, इन रूटों पर होगा सावन में कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। रेलवे बरेली-ऋषिकेश और लखनऊ-ऋषिकेश के बीच कांवड़ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है, जिससे सावन के महीने में ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

50 अप-डाउन ट्रेनों को किया जाएगा निरस्त

रेलवे शाहजहांपुर के रोजा में यार्ड रिमॉडिलिंग के लिए मोगा ब्लृक के समय बरेली से गुजरने वाली अप-डाउन की 50 ट्रेनों को निरस्त करेगी। इसी के साथ 6 ट्रेनों के रूट को बदलकर चलाया जाएगा। ये ट्रेनें 21 जुलाई से निरस्त रहेंगी। वहीं 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे बरेली-ऋषिकेश, लखनऊ-ऋषिकेश के मध्य कांवड़ स्पेशल ट्रेनों को संचालित करेगी।

ये ट्रेने होंगी संचालित

04372/71 योगनगरी ऋषिकेश-लखनऊ विशेष अनारक्षित रेल का संचालन 8 अगस्त से और 04370/69 का संचालन तीन अगस्त से होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा। रेलवे इन इन ट्रेनों की विस्तृत समय सारणी जल्द जारी कर कर देगा। इसके साथ-साथ बरेली-दिल्ली रूट पर यात्रियों के भारी बिस्फोट को देखते हुए कांवड़ यात्रा के समय बरेली-दिल्ली-बरेली विशेष ट्रेन को कांकाठेर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव होगा।

इसी के साथ ट्रेन नंबर 04303 बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन शाम के 5:17 बजे बरेली से चलकर रात 2:47 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 04304 दिल्ली-बरेली पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन दिल्ली से रात 11:50 बजे चलने के बाद मुरादाबाद से वाया चंदौसी-आंवला होते हुए अगले दिन सुबह 9:37 बजे बरेली गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...