केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत की सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाह पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि सीमा की हकीकत सभी को मालूम है लेकिन दिल को खुश करने के लिए ये ख्याल अच्छा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, सब को मालूम है सीमा की हकीकत लेकिन, दिल को खुश रखने को शाह-यद ये ख्याल अच्छा है। वर्चुअल रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है। पूरी दुनिया इस बात से सहमत है कि अमेरिका और इस्त्राइल के बाद यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है तो वह भारत है।