1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी ने अपना टेलीग्राम चैनल शुरू किया, चैनल से जुड़े 3500 सदस्य

राहुल गांधी ने अपना टेलीग्राम चैनल शुरू किया, चैनल से जुड़े 3500 सदस्य

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राहुल गांधी ने अपना टेलीग्राम चैनल शुरू किया, चैनल से जुड़े 3500 सदस्य

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से अपने समर्थकों से जुड़ेंगे। जानकारी के अनुसार राहुल ने अपना एक ‘टेलीग्राम’ चैनल शुरू कर दिया है, जिसके माध्यम से वह लोगों से सीधे जुड़ना शुरू कर देंगे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी, संसद सदस्य का आधिकारिक (टेलीग्राम) चैनल जल्द ही सत्यापित हो जाएगा। उनके टेलीग्राम चैनल से अभी तक करीब 3,500 सदस्य जुड़े हुए हैं। राहुल गांधी जनता तक पहुंचने के लिए सीधे तौर पर संदेश पहुंचाने का तरीका अपना रहे हैं।

बता दें कि ‘टेलीग्राम’ चैनल संदेश भेजने वाला एक एप्पलिकेशन (ऐप) है, जहां सिर्फ एडमिन ही संदेश भेज और देख सकता है। यह चैनल सार्वजनिक संदेशों को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का एक माध्यम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...