1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Radhakrishnan Damani ने खरीदा देश का सबसे महंगा बंगला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Radhakrishnan Damani ने खरीदा देश का सबसे महंगा बंगला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Radhakrishnan Damani ने खरीदा देश का सबसे महंगा बंगला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी

मुंबई : देश के सबसे अमीर इंसान तो अंबानी हैं, लेकिन उनके पास भी देश का सबसे महंगा बंगला नहीं है । हालांकि, मुंबई का ये बंगला खऱीदने के बाद अरबपति कारोबारी राधाकिशन दमानी का नाम देश का सबसे महंगा बंगला खरीदना वाले शख्स के तौर पर शुमार हो जाएगा ।

अरबपति कारोबारी और डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने मुंबई के पॅाश एरिया मालाबार हिल्स में 1001 करोड़ की कीमत का एक आलीशान बंगला खऱीदा हैं । इस बंगले की कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ जा रहे हैं । बता दें कि उन्होंने यह प्रॉपर्टी अपने भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर खरीदी है ।

बात करें इस बंगले की तो यह करोड़ो की इमारत 5,752 स्क्वायर मीटर में फैला हुई है । यानी यह बंगला करीब 1.5 एकड़ में बना हुआ है । यह ग्राउंड प्लस दो-मंजिला इमारत है । इसका कुल बिल्ट अप एरिया करीब 60,000 वर्ग फीट है ।

महाराष्ट्र सरकार को सौंपे गए दस्तावेजों के मुताबिक, दमानी ने इस बंगले को खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपये केवल स्टांप ड्यूटी के तौर पर चुकाए हैं । दमानी ने यह करोड़ो की प्रॉपर्टी सौरभ मेहता, वर्षा मेहता और जयेश शाह से खरीदी है ।

बता दें कि दमानी अरबपतियों की फेहरिस्त में आठवें नंबर पर हैं । हूरून रिच लिस्ट के मुताबिक, साल 2021 में दमानी देश के आठवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं । जिनकी संपत्ति करीब 14.5 बिलियन डॉलर है ।

ईटी में छपी खबर के अनुसार, रेडी रेकनर रेट के आधार पर इस बंगले का मार्केट प्राइस 724 करोड़ रुपये है । ग्राउंड प्लस दो-मंजिला का यह बंगला 1.5 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला है और इसका कुल बिल्ट अप एरिया करीब 60,000 वर्ग फीट है ।

बता दें कि राधाकिशन दमानी ने बीते दो महीने में ही तीसरी बार करोड़ो की प्रॉपर्टी खरीदी है । उन्होंने फैमिली ऑफिस के लिए ठाणे में मोंडलीज इंडिया (पहले कैडबरी इंडिया) से 8 एकड़ जमीन खरीदी थी । जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है । इससे पहले दमानी ने चेंबूर में 113 करोड़ रुपये में दो फ्लोर का बंगला खरीदा था । यह प्रॉपर्टी 39,000 वर्ग फीट में हैं ।

आपको बताते चलें कि राधाकिशन दमानी का शेयर बाजार में काफी दबदबा रहता है । दमानी शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के बीच ‘मिस्टर व्‍हाइट एंड व्‍हाइट’ के नाम से जाने जाते हैं ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...