
रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
मुंबई : प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेशी बहू और अब विदेशी एक्ट्रेस बन गयी हो, लेकिन उनका दिल अब भी देसी है । प्रियंका अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं । एक बार फिर प्रियंका ने अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं । इन तस्वीरों में प्रियंका सिर पर कलश रखे नज़र आ रही हैं । वहीं, निक पूजा की थाली के साथ पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं ।
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो प्रियंका के नए घर के गृह प्रवेश की है । जिसके लिए एक्ट्रेस सिर पर कलश रखे घर में प्रवेश करती दिख रही हैं और निक जोनास ने भी हाथ में पूजा की थाली पकड़ रखी हैं । इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘क्वारंटीन के दौरान अपने नए घर में जाना काफी असामान्य था, लेकिन हमने इसको बेस्ट बनाया गृह प्रवेश सेरेमनी के साथ ।’बता दें कि इस तस्वीर में प्रियंका बिल्कुल देसी अंदाज में गृह प्रवेश करती दिख रही हैं। प्रियंका ने इस मौके पर व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है । साथ ही देसी अंदाज में सिर पर चुन्नी रखी हुई है । जबकि निक जोनस कैसुअल जीन्स, टी- शर्ट में दिखाई पड़ रहे हैं ।
मालूम हो कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की किताब रिलीज हुई है। उनकी इस किताब का नाम है ‘अनफिनिस्ड’। इस किताब में प्रियंका ने अपने जीवन के सफर को बताया है। प्रियंका की यह किताब रिलीज होने के बाद कई सेलिब्रिटी ने इस पर रिएक्शन दिया है । वहीं, इसी बीच किताब के कुछ पन्नों की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । प्रियंका की इस किताब से कई सारी तस्वीरें सामने आ रही हैं ।
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हॉलीवुड के कई बड़े प्रोजक्ट पर काम कर रही हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले उनकी फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ रिलीज हुई थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया ।