प्रवासी मजदूरों को लाने में सहयोग की कांग्रेस की पेशकश ने नया सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। राष्ट्रीय आपदा के दौर में भाजपा और कांग्रेस में जो तनातनी बन गई है, वह जाने अभी और क्या गुल खिलाएगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को राजस्थान सीमा पर धरनास्थल चौमा शाहपुर से गिरफ्तार करने के बाद बुधवार सुबह आगरा पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। लल्लू और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के खिलाफ लॉकडाउन एवं महामारी एक्ट के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर कांग्रेस की राष्ट्र्री्य महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आगरा आने की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस लाइन में बड़े पैमाने पर पीएसी को तैनात कर दिया गया है।