त्योहारों पर कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएम-एसपी दल बल के साथ सड़क पर उतर गए.इस दौरान पूरे शहर में उन्होंने पैदल मार्च किया और अधिकारियों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.बता दें की जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय और एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने सड़क पर पैदल मार्च किया. एसपी कार्यालय से शुरू होकर पैदल मार्च रोडवेज बस स्टैंड सिविल लाइंस शास्त्री चौक जजी चौराहा होते हुए शहर भर में निकाला. और लोगों को जानकारी देते हुए शहर में जायजा लिया और कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया.2108 AV BIJNOR DM JAYJA