पीएम मोदी नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों को नए साल का तोहफा देने जा रहे है। पीएम मोदी 1 जनवरी 2021 को 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये लाइटहाउस परियोजना की नींव रखेंगे।
इसकी जानकरी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 2021 के पहले दिन, भारत के शहरी परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और पीएमएवाई (शहरी) और आशा-इंडिया पुरस्कार वितरित करेंगे। सुबह 11 बजे लाइव ज्वाइन करें।
On the first day of 2021, will be taking part in a programme aimed at transforming India’s urban landscape. Will lay the foundation stone of Light House Projects and distribute PMAY (Urban) and ASHA-India awards. Join Live at 11 AM. https://t.co/Eu3qx8xRVC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2020
साथ ही आप को बता कि इसकी जानकारी पहले ही आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके दी थी। केंद्रीय आवासीय व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, एक जनवरी को पीएम उत्तर प्रदेश, झारखंड, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में इस परियोजना की नींव रखेंगे।
PM's vision of #HousingForAll will get a new momentum when he lays the foundation stone of Light House Projects in Tripura, Jharkhand, UP, MP, Gujarat & Tamil Nadu on 1st Jan 2021. As part of GHTC-India initiative, LHPs will also usher in cutting edge construction technologies. pic.twitter.com/zsj0qzqnFa
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) December 29, 2020
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया, “ 1 जनवरी 2021 को त्रिपुरा, झारखंड, यूपी, एमपी, गुजरात और तमिलनाडु में लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने पर पीएम आवास के लिए सभी को एक नई गति मिलेगी। GHTC-India पहल के तहत, LHPs भी होगा अत्याधुनिक निर्माण प्रौद्योगिकियों की शुरूआत।”
PM Shri @narendramodi will lay the foundation stone of Light House Projects (LHPs) under Global Housing Technology Challenge-India (GHTC-India) at six sites across six States on 1st January 2021.
Watch Live
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/FH95uN37Hu— BJP (@BJP4India) December 31, 2020
मंत्री के मुताबिक, इस मौके पर पीएमएवाई (शहरी) और एएसएचए-इंडिया अवॉर्ड्स विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी। आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि PMAY(U) और ASHA-इंडिया अवॉर्ड का भी इसी मौके पर ऐलान किया जाएगा।