1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जी-20 शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी : मानवता की समृद्धि के लिए हर एक को समृद्ध होना पड़ेगा

जी-20 शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी : मानवता की समृद्धि के लिए हर एक को समृद्ध होना पड़ेगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जी-20 शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी : मानवता की समृद्धि के लिए हर एक को समृद्ध होना पड़ेगा

जी-20 का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन शनिवार से शुरू हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस इस सम्मेलन में शामिल हुए।  जी 20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट मानवता के इतिहास में टर्निंग प्वाइंट हैं। उन्होंने कहा, दुनिया दूसरे विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी चुनौती का सामान कर रही है।

जी-20 सम्मेलन में ‘‘पृथ्वी के संरक्षण” विषय पर अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि भारत न सिर्फ पेरिस समझौते के अपने लक्ष्य को हासिल कर रहा है, बल्कि उससे भी अधिक कर रहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जी-20 नेताओं के साथ बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं द्वारा समन्वित प्रयासों से निश्चित रूप से इस महामारी से तेजी से रिकवरी की जाएगी। वर्चुअल समिट की मेजबानी के लिए सऊदी अरब को धन्यवाद।

सऊदी अरब द्वारा आयोजित दो दिवसीय 15 वें जी-20 शिखर सम्मेलन में मोदी ने पहले दिन भी शिरकत की थी। इस शिखर सम्मेलन में सदस्य राष्ट्रों के शासनाध्यक्षों या राष्ट्राध्यक्षों, यूरोपीय संघ, अन्य आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, मानवता की समृद्धि के लिए हर एक को समृद्ध होना पड़ेगा। श्रम को सिर्फ उत्पादन से जोड़कर देखने की अपेक्षा हर श्रमिक की मानव गरिमा पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे रुख से ही पृथ्वी का संरक्षण सुनिश्चित हो सकेगा।

उन्‍होंने कहा कि उज्‍ज्‍वला योजना के तहत तकरीबन आठ करोड परिवारों को धुआंरहित ईंधन उपलब्‍ध कराई गई है और यह दुनिया में सबसे बडा स्‍वच्‍छ ऊर्जा अभियान है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...