कोविड-19 संकट को भारत एक अवसर में बदलेगा, ये शब्द आज पीएम मोदी ने 41 कोयला खदानों की नीलामी के उद्घाटन संबोधन में कहे है।
उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट ने देश को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर दिया है और अब हम आयात पर निर्भरता घटाने जा रहे है।
पीएम मोदी ने कहा, भारत कोरोना से लड़ेगा भी और आगे भी बढ़ेगा। भारत की फितरत आंसू बहाने की नहीं है। देश लड़ता है और आपदा को अवसर में बदल देता है।
पीएम मोदी ने कहा कि वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए आज जो ये नीलामी की शुरुआत हो रही है वो हर हितधारकों के लिए फायदेमंद स्थिति है।
उन्होंने कहा कि देश में 16 जिले ऐसे हैं जहां कोयले के बड़े-बड़े भंडार हैं। इनका लाभ वहां के लोगों को उतना नहीं हुआ, जितना कि उन्हें होना चाहिए था।