1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. पाकिस्तानः भारतीय उच्चयोग के अधिकारी लापता नहीं गिरफ्तार किए गए

पाकिस्तानः भारतीय उच्चयोग के अधिकारी लापता नहीं गिरफ्तार किए गए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पाकिस्तानः भारतीय उच्चयोग के अधिकारी लापता नहीं गिरफ्तार किए गए

पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में कार्यरत दो अधिकारियों के लापता होने की खबर के बाद सूचना मिली है कि दोनों अधिकारियों को कथित तौर पर गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान मीडिया रिपोटर््स के मुताबिक दोनों अधिकारी लापता नहीं हुए है बल्कि इन्हें गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान मिशन के प्रभारी को विदेश मंत्रालय ने समन किया और दो भारतीय अधिकारियों की गिरफ्तारी की खबर पर उन्हें आपत्ति पत्रा जारी किया गया।

उन्होंने पत्र में कहा कि पाकिस्तान मिशन के प्रभारी को यह स्पष्ट कर दिया गया कि भारतीय अधिकारियों से पूछताछ नहीं होनी चाहिए या उनका उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए ओर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह पाकिस्तानी अधिकारियों पर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...