प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत पिछले साल बजट में की गई है जिसके तहत किसानों के खाते में 2000रूपये की क़िस्त 3 बार जाती है। अब इसी योजना के तहत अगले महीने एक बार फिर किसानों के खाते में दो हजार रूपये की क़िस्त जाने वाली है।
अगर आप भी किसान हैं और इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है और इस स्कीम के दायरे में आते हैं। आप ये जानना चाहते हैं कि इस स्कीम की रकम आपके खाते में आएगी या नहीं, तो ये बेहद आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में नहीं है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
आपको बता दे कि इसके अलावा इस स्कीम में भी कई बदलाव किए गए है। आपको बता दे, पीएम किसान स्कीम से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है।
पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी बनवाना आसान हो गया है। केसीसी पर 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक किसानों को लोन मिलता है।
वहीं पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान को पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्प चुन सकते हैं।
बता दे, अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठाने की सोच रहे हैं तो सबसे जरूरी आपका आधार है। बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है।