तीन जून को महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है और एनडीआरएफ की टीम ने पालघर तटीय इलाकों पर दलों को तैनात कर दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विडियो काॅन्फ्रेंसिंग पर बात की है और राज्य की तैयारियों का जायजा लिया है। मौसम विभाग के अनुसार तीन जून की शाम तक चक्रवात निसर्ग उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है।
पीएम मोदी ने कहा, चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर हालात का जायजा लिया। हर किसी की कुशलता की कामना करता हूं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि हर तरह की सावधानी और सुरक्षा उपाय बरतें। बता दें कि गोवा में निसर्ग का असर दिखना शुरू हो गया है। राजधानी पणजी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।