मशहूर शायर मुनव्वर राना ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को एक सलाह दी है। दरअसल 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन होने के साथ ही अब मस्जिद बनाने को लेकर तैयारी चल रही है।
इसी बाबत अयोध्या के धन्नीपुर गांव में दी गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद बनाई जानी है। लेकिन शायर मुन्नवर राणा का कहना है कि इस पर मस्जिद ना बनाकर राजा दशरथ के नाम पर अस्पताल बना दिया जाये।
शायर मुन्नवर ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख दिया है। आठ अगस्त को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि धन्नीपुर गांव में वक्फ बोर्ड को मिली जमीन पर राजा दशरथ के नाम से अस्पताल बनवा दिया जाए।
उन्होंने कहा है कि यूं भी सरकार द्वारा दी गई या जबरदस्ती हासिल की गई जमीनों पर मस्जिदों का निर्माण नहीं होता।
राना ने प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में यह भी कहा कि जिस सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में निर्णय दिया है, वह अपना सम्मान बढ़ाने के लिए देश में वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे को जल्द से जल्द खाली करवाए ताकि समुदाय उनका इस्तेमाल अपनी भलाई के लिए कर सके।