{ अनुज की रिपोर्ट }
आज अधिकारियों के साथ हुई बैठक में हर इकाई में नए अवसर सृजित कर 90 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
सीएम योगी यूपी को MSME हब बनाने में जुटे है। उन्होंने कहा, यूपी आइए, उद्योग लगाइए। सौ दिनों में आवेदन कर तय NOC पाइए।
दरअसल 90 लाख छोटी – बड़ी यूनिट पर सीएम योगी की नजर है। 90 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य है।
पर्यावरण नियमों को छोड़ बाकी नियम सरल, सब कुछ सही तो तय समय में सभी NOC मिलेगी वही इसके अलावा पर्यावरण समेत सभी NOC मिलेगी।
रोजगार देने के महाअभियान में जुटे सीएम योगी, इसी मुद्दे पर अफसरों पर चर्चा हुई है। 12 से 20 मई तक विशाल लोन मेला लगेगा। ऑनलाइन आवेदन कर कोई भी लोन ले सकेगा।