1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. MP NEWS : मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने किया कैबिनेट का विस्तार, रामनिवास रावत ने ली शपथ

MP NEWS : मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने किया कैबिनेट का विस्तार, रामनिवास रावत ने ली शपथ

MP NEWS: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने कैबिनेट विस्तार किया है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत ने आज राजभवन में मंत्री पद का शपथ लिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा लिया था। उन्हें ओबीसी समुदाय का नेता माना जाता है।

By: Abhinav Tiwari 
Updated:
MP NEWS : मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने किया कैबिनेट का विस्तार, रामनिवास रावत ने ली शपथ

MP NEWS: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने कैबिनेट विस्तार किया है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत ने आज राजभवन में मंत्री पद का शपथ लिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा लिया था। उन्हें ओबीसी समुदाय का नेता माना जाता है।

रामनिवास रावत को राज्यपाल मंगुभाई पटेल की मौजूदगी में शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ-साथ प्रदेश के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। रामनिवास रावत 6 बार विजयपुर से विधायक रहे हैं। वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

क्या रही कांग्रेस से बीजेपी मे शामिल होने की वजह

दरअसल, रामनिवास रावत का नाम वरिष्ठ नेताओं की श्रेणी में आता है। आलाकमान द्वारा उनकी लगातार अनदेखी के कारण ही वह कांग्रेस से नाराज हुए। उन्हें विधानसभा मे प्रतिपक्ष नेता भी नहीं बनाया गया था,और साथ ही जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार आई,तब भी उन्हें कोई मंत्री पद नहीं दिया गया था,वहीं 30 अप्रैल को एक जनसभा में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामल थामने की बात तब सामने आई।

रामनिवास रावत ने सीएम मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नरोत्तम शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी में सदस्यता ग्रहण की। तो यह कांग्रेस के लिए काफी चौंका देने वाली खबर थी। बता दें कि शयोपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में रामनिवास रावत 6 बार विधायक रहे है। वह चंबल क्षैत्र से ओबीसी के काफी अहम चेहरे माने जाते है। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा पार्टी को ज्वाइन किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...