चीन की पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपना फ्लैगशिप मोबाइल Mi 11 लॉन्च कर हंगामा मचा दिया है। बीते दिनों Mi 11 के 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन यानी 45,000 रुपये में लॉन्च किया गया था।
लॉन्च के बाद इस फोन की पहली सेल में महज 5 मिनट में इस स्मार्टफोन के 3,50,000 यूनिट की बिक्री हो गई, जिसका वैल्यू1678 करोड़ रुपये है। वहीं पहली से 7 घंटे के दौरान एमआई 11 की 8,54,000 यूनिट बिक गई।
वेरियंट्स, प्राइस और कलर
पिछले दिनों शाओमी ने चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसके 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट की 4,299 युआन यानी 48,300 रुपये और 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,699 युआन यानी 52,800 रुपये है।
शाओमी ने इस फोन को Horizon Blue, Frost White और Midnight Gray जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन का vegan leather वर्जन भी लॉन्च किया है, जो कि Lilac Purple और Honey Beige शेड्स में है।
Mi 11 Specifications:-
शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 में 6.81 इंच का 2K WQHD AMOLED डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है।
शाओमी के इस धांसू फोन में मोस्ट पावरफुल octa-core Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर लगा है। एमआई 11 में 4,600mAh की बैटरी लगी है, जो कि 55 वॉट वायर्ड टर्बोचार्ज और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन के साथ है।