1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पारा पहुंचा 43 डिग्री, गर्म हवाओं ने झुलसाया बदन

पारा पहुंचा 43 डिग्री, गर्म हवाओं ने झुलसाया बदन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पारा पहुंचा 43 डिग्री, गर्म हवाओं ने झुलसाया बदन

बदायूं : शनिवार को जहां गर्मी से सभी बेहाल हो उठे इसी बीच इस सीजन की सबसे ज्यादा गर्मी रविवार को भी रही। शनिवार को जहां पारा 42 डिग्री था, वहीं अगले दिन बढ़कर 43 डिग्री हो गया। इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। चौराहें पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी धूप से परेशान दिखे।

बतादें कि, बहुत जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले तो वह भी छांव तलाशते रहे। वहीं, मौसम विभाग ने दावा किया है कि सोमवार को रविवार से ज्यादा गर्मी रहेगी। जिला का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...