जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को एक बार फिर हिरासत में ले लिया है। यह जानकारी खुद महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी है। महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि उन्हें पार्टी नेता वहीद उर रहमान के परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
पीडीपी के युवा विंग के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री पारा बुधवार को दो दिनों की पूछताछ के बाद दिल्ली में गिरफ्तार किए गए उन्होंने हाल ही में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है, ‘पिछले दो दिनों से मुझे फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। जम्मू और कश्मीर प्रशासन मुझे पुलवामा में पार्टी नेता वहीद उर रहमान के परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
बीजेपी के मंत्रियों और उनके सहयोगियों को कश्मीर के हर कोने में घूमने की इजाजत है, केवल मेरे मामले में सुरक्षा का खतरा है।’ महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि आधारहीन आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया है। मुफ्ती ने कहा, ‘केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने उन्हें पुलवामा में पार्टी नेता वहीद पारा के परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी।’
Their cruelty knows no bounds. Waheed was arrested on baseless charges & I am not allowed to even console his family. Even my daughter Iltija has been placed under house arrest because she also wanted to visit Waheed’s family.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 27, 2020
पीडीपी नेता ने कहा है, ‘उनकी क्रूरता कोई सीमा नहीं है। वहीद को आधारहीन आरोपों में गिरफ्तार किया गया है और मुझे उनके परिवार को सांत्वना देने की भी अनुमति नहीं है। यहां तक कि मेरी बेटी इल्तिजा को भी घर में नजरबंद रखा गया है क्योंकि वह भी वहीद के परिवार से मिलना चाहती है।’
Im going to hold a press conference at 3:00 pm today & will brief the press on various issues. Request media to kindly come.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 27, 2020
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज दोपहर को तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी उन्होने अपने ट्वित्य में लिखा, ‘मैं आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी और विभिन्न मुद्दों पर प्रेस को जानकारी दूंगी। मीडिया से विनम्र अनुरोध है कि वो आएं।’