महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संकट दिन ब दिन गहराता जा रहा है। यहां रोज़ रिकॉर्ड संख्या में मरीज मिल रहे है और ऐसे में देश के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में यह राज्य उभरा है।
कल रविवार की बात करे तो एक दिन में सबसे ज्यादा 9,518 नए मामले आए और इन नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3.10 लाख के पार चली गई।
इसके अलावा 258 और मरीजों ने दम तोड़ दिया वहीं इनमें से 149 की मौत मुंबई महानगर क्षेत्र में हुई।
इस बारे में जानकारी देते है स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,854 हो गया है। मुंबई में भी कुल मामलों की संख्या एक लाख को पार कर गई है।