ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा इस बार नहीं हो पाएगी क्यूंकि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के खतरे को देखते हुए इस पर रोक लगा दी है लेकिन भक्तों का कहना है की सिर्फ सीमित लोगों के साथ यात्रा निकालने दी जाए क्यूंकि ये सदियों पुरानी प्रथा है।
अब इसी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कोर्ट से निवेदन किया है कि वो अपनी याचिका पर एक बार फिर विचार करे।
संबित का कहना है कि भगवान जगन्नाथ के उन 800 सेवायतों के माध्यम से भक्तों की मंडली के बिना रथ यात्रा आयोजित करने की अनुमति दी जा सकती है, जो सेवायत कोविड टेस्ट में निगेटिव आते हैं।
वही इसी के साथ उन्होनें कोर्ट के पुराने आदेश पर स्पष्टीकरण/समीक्षा के लिए एक अर्जी दी है और तस्वीरें ट्वीट भी की है।