1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पिछले साल की तुलना में इस साल पीएम मोदी की संपत्ति में जानिए कितना हुआ इजाफा, संपत्ति और बैंक बैलेंस की पूरी डीटेल यहां देखिए

पिछले साल की तुलना में इस साल पीएम मोदी की संपत्ति में जानिए कितना हुआ इजाफा, संपत्ति और बैंक बैलेंस की पूरी डीटेल यहां देखिए

अक्सर लोगों की ये जिज्ञासा होती है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की संपत्ति कितनी है। उनका बैलेंस कितना है। इसे लेकर वो हर तरह की कोशिश करते है, जिससे वो ये सब जानकारी हासिल कर सकें। हालांकि हम आपको यहां ये सभी चीजें ढूंढ़ने के लिए मजबूर नहीं करेंगे, बल्कि आपको ये जानकारी देंगे कि पीएम मोदी की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में इस साल कितना इजाफा हुआ है।

By: Amit ranjan 
Updated:
पिछले साल की तुलना में इस साल पीएम मोदी की संपत्ति में जानिए कितना हुआ इजाफा, संपत्ति और बैंक बैलेंस की पूरी डीटेल यहां देखिए

नई दिल्ली : अक्सर लोगों की ये जिज्ञासा होती है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की संपत्ति कितनी है। उनका बैलेंस कितना है। इसे लेकर वो हर तरह की कोशिश करते है, जिससे वो ये सब जानकारी हासिल कर सकें। हालांकि हम आपको यहां ये सभी चीजें ढूंढ़ने के लिए मजबूर नहीं करेंगे, बल्कि आपको ये जानकारी देंगे कि पीएम मोदी की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में इस साल कितना इजाफा हुआ है।

प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पीएम मोदी की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 22 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। वेबसाइट के मुताबिक मोदी की नेटवर्थ 3.07 करोड़ रुपये पहुंच गई है जो पिछले साल 2.85 करोड़ रुपये थी। प्रधानमंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी मुख्यतः एसबीआई के गांधीनगर ब्रांच में एफडी (FD) के कारण हुई। 31 मार्च 2021 को इसमें 1.86 करोड़ रुपये जमा थे। पिछले साल यह राशि 1.6 करोड़ रुपये थी।

जानिए कितना है पीएम मोदी का बैंक बैलेंस

पीएम मोदी के लेटेस्ट डिक्लरेशन के मुताबिक 31 मार्च, 2021 को उनका बैंक बैंलेंस 1.5 लाख रुपये था और उनके पास नकद 36,000 रुपये थे। पिछले एक साल में नरेंद्र मोदी की संपत्ति में आई तेजी की वजह एसबीआई के गांधीनगर ब्रांच में जमा एफडी है। 31 मार्च, 2021 तक इसमें 1.86 करोड़ रुपये थे। पिछले साल यह राशि 1.6 करोड़ रुपये थी।

बॉन्ड्स लाइफ इंश्योरेंस में निवेश

डिक्लरेशन के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी स्टॉक मार्केट या म्यूचुल फंड में कोई निवेश नहीं है। उन्होंने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में Rs 8,93,251 रुपये, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज (life insurance policies) में Rs 1,50,957 रुपये और एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स (L&T infrastructure bonds) में 20,000 रुपये निवेश किए हैं। मोदी ने 2012 में ये बॉन्ड्स खरीदे थे।

सोने में निवेश

मोदी के पास सोने की 4 अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 1.48 लाख रुपये है। उनकी कुल चल संपत्ति (moveable assets) की कीमत करीब 1.97 करोड़ रुपये है। डिक्लरेशन के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कोई लोन नहीं ले रखा है और उनकी कोई देनदारी नहीं है। उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है।

अचल संपत्ति

प्रधानमंत्री के पास गुजरात के गांधीनगर में सेक्टर-1 में एक प्लॉट है। इस प्रॉपर्टी में उनके साथ तीन और लोग साझेदार हैं। इनमें से प्रत्येक के पास एक बराबर 25 फीसदी हिस्सा है। इस प्लॉट का एरिया 3,531.45 वर्ग फीट है। मोदी ने यह प्रॉपर्टी गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से 2 महीने पहले 25 अक्टूबर, 2002 में खरीदी थी। उस समय इस प्लॉट की कीमत 1.3 लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा थी। मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...