कोरोना वायरस के चलते भारत में स्मार्टफोन की बिक्री में उछाल आया है।
हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि भारत में सैकेंड हैंड स्मार्टफोन का बिजनेस बढ़ गया है।
इसका सबसे बड़ा कारण है कि अब ज़्यादातर चीजें ऑनलाइन होने लगी है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिस का काम।
खासतौर पर बच्चों की पढ़ाई को लेकर अब हर घर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल होने लगा है। ऐसे में लोग सैंकेंड हैंड फोन की तरफ ज़्यादा बढ़ रहे हैं।
लेकिन सस्ते के चक्कर में फोन खरीदने के लिए आप गलत सैकेंड हैंड फोन तो नहीं खरीद रहें?
आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप एक सैकेंड हैंड फोन खरीद रहे हैं तो किन बातों को ध्यान में रखें।
बिल व बॉक्स के साथ जरूर मिलाएं IMEI नंबर:-
अगर आप सैकेंड हैंड फोन भी ले रहे हैं तो ज़रूरी है कि उसका इनवॉइस बिल और फोन का रिटेल बॉक्स भी लें।
अगर सेलर कहता है कि ये चीजें उपलब्ध नहीं है तो इस बयान का लिखित या वीडियो प्रूफ लें।
अगर विक्रेता ने फोन ऑनलाइन खरीदा है तो ई-इनवॉयस आसानी से आपको मिल सकता है।
अगर आपको बिल या बॉक्स मिल गया है तो आईएमईआई नंबर और फोन का आईएमईआई नंबर को एक बार जरूर मिलाकर कर देखें।
फोन का IMEI पता करने के लिए उससे *#06# डायल कर सकते हैं। याद रहें कि खरीदा जा रहा फोन यदि डुअल सिम है तो उसके आईएमईआई नंबर भी दो होंगे। दोनों नंबर जरूर चेक करें।